टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

मुठभेड़ में पांच जवान हुए शहीद


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पिछले 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे पांच आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया और इस दौरान सेना के पांच जवान भी शहीद हो गये।

इस बीच सेना ने पाकिस्तान से और आंतकवादियों की घुसपैठ की आशंका को नाकाम करनेे के लिए नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में व्यापक तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में तैनात जवानों ने देखा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा था। जब जवानों ने आतंकवादियों को चुनौती दी और उनसे आत्मसमर्पण करनेे को कहा तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये जबकि सेना के तीन जवान शहीद हो गये। इस मुठभेड़ के दौरान घायल दो और जवानों की रविवार शाम मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रविवार रात खराब मौसम एवं कम दृश्यता के कारण अभियान को रोक दिया गया था। इस तरह की जानकारी मिली है कि भारी मात्रा में हथियारों से लैश आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ करने की कोशिश में जुटे हुए थे। लेकिन सोमवार सुबह से कुमकादी, अवाऊरा, बाटपोरा, हाइहामा, सफावाली और आस-पास के इलाकों में आतंकवादियों की तलाश में फिर से व्यापक अभियान शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button