गेहूं के खेत में आर्मी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत पांच जवान थे सवार
जींद: हरियाणा के जींद जिले में सेना के एक हेलिकॉप्टर की गेहूं के खेत में इमजरेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। तकनीकि खराबी आने के बाद समय रहते पायलट ने हेलिकॉप्टर को खेत में ही लैंड करा दिया है। इसमें सेना के चार जवान शामिल थे। चारों सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर की खेत में लैंडिंग देख आसपास के काफी लोग भी इकट्ठा हो गए थे।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना के तकनीकी युनिट को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया, ‘सेना के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग खेतों में हुई। उसमें सवार जवान तथा हेलीकाप्टर सुरक्षित है। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नही है।’
उन्होंने बताया, ‘सेना का एएलएच ध्रुव एआई-1123 हेलीकॉप्टर पंजाब के बठिंडा से दिल्ली जा रहा था और इसी दौरान इसमें कुछ तकनीकि खामी आ गई, जिसके चलते हेलीकॉप्टर के पायलट ने उसे गांव जाजनवाला निवासी जबर सिंह के खेत में सुरक्षित उतार लिया।’सिंह ने बताया, ‘किसी प्रकार का कोई नुकसान न तो हेलीकॉप्टर को हुआ और न ही उसमें सवार किसी जवान को। सभी सुरक्षित हैं।’ उन्होंने बताया कि उसी दौरान सूचना पाकर सदर थाना नरवाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।