अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

पांच साल की मासूम की पड़ोसी ने कर दी मुँह दबा कर हत्या

पांच साल की मासूम की पड़ोसी ने कर दी मुँह दबा कर हत्या

लखनऊ: लखनऊ के ग्रामीण माल थाना क्षेत्र से एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है माल के मवई गाँव मे रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति अपने पड़ोसी की पांच वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर मुँह और गला दबाने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को घर से करीब 1 किलो मीटर दूर झाडिय़ों में फेंक दिया।

मंगलवार की सुबह बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे गाँव मे हडक़म्प मच गया। बच्ची की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेलिया है। मासूम के कातिल ने हत्या करने की जो वजह पुलिस को बताई वो भी किसी के गले नही उतर रही है। पुलिस मासूम से दुष्कर्म किये जाने की बात से इनकार कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार किसान राजू अपनी पत्नी पिंकी 10 वर्षीय पुत्र लकी और 5 वर्षीय बेटी रितिका के साथ माल थाना क्षेत्र के मवई गाँव मे रहता है। सोमवार की शाम राजू के घर मे पूजा हो रही थी तभी उसकी बेटी रितिका घर से बाहर निकली तो राजू का पड़ोसी राजेश गौतम उसे टॉफी दिलाने के बहाने बहला फुसला कर ले गया रितिका जब काफी देर तक लौट के नही आई तो घर के लोगो ने उसकी तलाश शुरू की रितिका की माँ पिंकी द्वारा माल पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े: इंदिरा नगर के एक घर की दूसरी मंजिल पर आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

पुलिस और परिजन गाँव वालों के साथ मिल कर रात भी बच्ची की तलाश करते रहे मंगलवार की सुबह घर से करीब 1 किलो मीटर दूर गोधन गाँव मे खेत मे झाडिय़ों के अंदर रितिका का शव पड़ा मिला तो पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। मृतिका के परिजनों ने पड़ोसी राजेश पर हत्या का शक जाहिर किया तो पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की जिसमे राजेश ने रितिका की गला और मुँह दबा कर हत्या किए जाने की बात कुबूल की।

इंस्पेक्टर माल ने बताया कि आरोपी का कहना है कि सात साल से उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है उसकी पत्नी सात साल से आलमबाग में रह रही है राजेश को शक था कि उसकी पत्नी को राजू और पिंकी भडक़ाती थी जिसकी वजह से उसका उसकी पत्नी से विवाद खत्म होने की बजाए विवाद बढ़ गया था राजेश के अनुसार उसने पिंकी और राजू से बदला लेने के लिए उसकी बेटी रितिका का अपहरण कर उसकी हत्या गला और मुँह दबा कर कर दी।

राजेश ने हत्या का जुर्म तो पुलिस के सामने कुबूल किया है लेकिन दुष्कर्म किए जाने की बात से इनकार किया है। मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button