यूपी में पांच साल पहले साल पहले दंगाई ही कानून थे: पीएम मोदी
मेरठ: कोविड की तीसरी लहर के बीच चल रहे उप्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार अपनी पहली वर्चुअल रैली की। इसे प्रधानमंत्री की जनचैपाल का नाम दिया गया। वर्चुअल रैली के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक साथ पांच जिलों की 21 विधानसभाओं के मतदाताओं से संवाद किया। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में पांच साल पहले साल पहले दंगाई ही कानून थे। उन्हीं का कहा शासन का आदेश था। बेटी घर से निकलने में घबराती थी। माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम उप्र के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब दंगे हो रहे थे तो पहले वाली सरकार उत्सव बना रही थी। पिछड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे समाजवाद का प्रतीक था। अपहरण, फिरौती, ने मध्यम वर्ग को तबाह कर दिया था। पांच साल में योगी सरकार ने इन हालातों से बाहर निकाला है। ये मामूली काम नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं। वो बदला लेने तैयार बैठे हैं।
इन बदला लेने वालों के बयानों को सुनकर प्रदेश बहुत सतर्क है। जनता वो पुराने दिन वापस नहीं चाहती। योगी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने तो इसके पीछे युवाओं के सपने हैं। हम बेटियों की उम्र 21 साल करने का प्रयास कर रहे हैं। हम बेटे-बेटी में फर्क नहीं करते। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी महामारी 100 साल में पहली बार आई, उस समय गरीबों के लिए सोचने वाली सरकार कैसे काम करती है, ये देश महसूस कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट के काल में हमने रोटी का पूरा प्रबंध किया और आज हम आपके पास कमल लेकर आए हैं। जब दिल में सेवा की भावना हो तो भ्रष्टाचार पास भी नहीं फटक सकता। काम के नतीजे मिलते हैं। पश्चिमी उप्र के गन्ना किसानों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ऐथेनॉल का उत्पादन बढ़ाकर भी किसानों की मदद कर रही है। यूपी के गन्ना किसानों से पिछले 5 साल में 12 हजार करोड़ रुपए का एथेनॉल खरीदा गया है।