उत्तराखंड

हिंडन एयरपोर्ट से उत्‍तराखंड के लिए शुरू होगी उड़ान

देहरादून: हाल ही में भारत सरकार के ना‍गरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या और कुशीनगर के लिए उड़ान सेवा जल्‍द शुरू हो जाएगी।

दरअसल हिंडन एयरपोर्ट से सबसे पहले पिथौरागढ़ के लिए ही सप्ताह में दो दिन उड़ान शुरू हुई थी पर मार्च 2022 में लॉकडाउन के बाद से दोबारा पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट का संचालन कंपनी नहीं कर सकी थी।

पिथौरागढ़ के लिए अगले माह से उड़ान सेवा शुरू होने की पूरी संभावना नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जाहिर की है। इस रूट पर पहले भी उड़ान संचालित हो रही थीं, वहीं, पंजाब और राजस्‍थान के शहरों को उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

वर्ष 2019 से शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट से मौजूदा समय में कर्नाटक के हुबली और कलबुर्गी एयरपोर्ट के लिए ही उड़ान सेवा संचालित है। हालांकि शुरुआत पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा से शुरू हुई थी, लेकिन कुछ महीने चलने के बाद तकनीकी दिक्कतों के चलते उड़ान सेवा अस्थाई तौर पर बंद हो गई।

Related Articles

Back to top button