मध्य प्रदेशराज्य

भारत-पाक सीमा के सभी एयरपोट्र्स पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद, इंदौर से जोधपुर और जम्मू की उड़ानें निरस्त

इंदौर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पलटवार में कल भारत ने पाक के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान सीमा से लगे भारत के सभी एयरपोट्स पर नियमित यात्री उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसका असर इंदौर से जुड़ी उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। आज इंदौर से जम्मू और जोधपुर जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आंतकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस हमले के 15 दिनों बाद कल रात भारत ने पाकिस्तान में आठ स्थानों पर मिसाइलें दागते हुए आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। सतर्कता के तौर पर आज सुबह से ही भारत ने पाकिस्तान सीमा से लगे अपने सभी एयरपोट्र्स जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, जैसलमेर, अमृतसर, भुज, जामनगर, राजकोट और चंडीगढ़ पर यात्री उड़ानों का संचालन आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।

विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार इस आदेश के बाद आज सुबह 9 बजे जम्मू जाने वाली और 1.35 बजे वापस आने वाली उड़ान के साथ ही सुबह 10.40 बजे जोधपुर जाकर दोपहर 2.40 बजे आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया है। बंद हुए एयरपोट्र्स में चंडीगढ़ भी शामिल है, जहां के लिए इंदौर से सीधी उड़ान संचालित होती है, लेकिन यह एक दिन छोडक़र संचालित होती है और इसका संचालन कल होना है। इसके संचालन को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा वे यात्री परेशान और चिंता में हैं, जो इन एयरपोट्र्स से इंदौर आ रहे थे, क्योंकि फ्लाइट्स निरस्त हो जाने से वे वहीं फंस गए हैं।

Related Articles

Back to top button