व्यापार

FLIPKART TV DAYS सेल : स्मार्ट TV पर 15 हजार रु तक का तगड़ा डिस्काउंट

Flipkart पर फ़िलहाल टेलीविजन सेगमेंट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. जहां काफी कम दाम में आप टीवी खरीद सकते हैं. बता दें कि Flipkart की Flipkart TV Days सेल 17 फरवरी तक चलेगी. सेल में आपको एक से बढ़कर एक टीवी काफी कम कीमत के साथ मिलेंगे. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

FLIPKART TV DAYS सेल : स्मार्ट TV पर 15 हजार रु तक का तगड़ा डिस्काउंट सेल में Mi LED Smart TV 4X Pro 55 इंच टीवी 49,999 रुपये नहीं बल्कि 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है और इसके अलावा एक्सिस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी आपको मिलगा. फ्लिपकार्ट की इस सेल में Vu Play के 43 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी को ग्राहक 27,000 रुपये के बजाय महज  17,499 रुपये में खरीद सकेंगे.

आपको यह भी बता दें कि  Flipkart TV Days सेल में Micromax का 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी 49 फीसद के डिस्काउंट के साथ मिल रहा हैं. इसे आप इसे 19,999 रुपये नही बल्कि 9,999 रुपये में ही अपना बना सकते हैं. वहीं LG Smart 43 इंच फुल एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी को 49,490 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में बेचा जा रहा हैं. जबकि आप इस पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. सेल में और भी कई ब्रांड के टीवी पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button