केरल के तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात बने, घरों और सड़कों में भरा पानी, मछली पालन से जुड़े लोग परेशान
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (असम ) के साथ-साथ केरल (Kerala) भी मौसम की मार झेल रहा है। केरल के कई तटीय गांव और शहर में बाढ़ के हालात (flood situation) बन गए हैं, जिससे नौकाओं और मछली पालन से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, त्रिशूर जिलों के तटीय क्षेत्रों में भी परिस्थितियां आसमान्य बनी हुईं हैं।
समुद्र की लहरें काफी तेज
आदिमलाथुरा, पोझियूर और पूनथुरा के कई घर पानी में डूब गए हैं। सड़कें पानी के कारण छिप गईं हैं। प्रशासन ने पास के कोवलम में पर्यटकों को बीच पर जाने से रोक दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कि अलाप्पुझा के पुरक्कड़, चेरथला और पल्लीथोडु में समुद्र की लहरें काफी तेज थीं। वहीं, त्रिशूर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं और उच्च ज्वार ने मछली पकड़ने के जाल को नुकसान पहुंचाया।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने केरल तट पर ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की है। उन्होंने मछुआरों और तटीय निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। विजयन ने कहा कि समुद्र में तूफान बढ़ने की आशंका है। निवासियों से अपील है कि अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। मछली पकड़ने वाले जहाजों को बंदरगाहों में सुरक्षित रूप से बांधा जाना चाहिए।
फिलहाल यह हैं सरकारी आदेश
जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) बाढ़ प्रभावित घरों और राहत शिविरों में प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं वितरित करेंगे।
अगले तीन दिनों के लिए तटीय क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध
लोगों को तटीय इलाकों में जाने से बचना है
मछुआरों की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं काम: राज्य मंत्री
राज्य मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। प्रभावित क्षेत्रों में मछुआरा समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी प्रभावित
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कई हिस्सों में रविवार दोपहर तेज हवाएं चलीं। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण भारी तबाही मची। जान-माल के नुकसान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताया। ममता के जलपाईगुड़ी पहुंचने से पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित लोगों से मिलने के लिए आज रात में ही विशेष विमान से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होंगी। सीएम ममता ने शाम में अपने एक्स हैंडल पर लिखा यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए।