हिमाचल में बाढ़ से तबाही, तहस-नहस हुआ बैंक, अंदर रखी लाखों रुपए की नगदी मलबे में दबी

मंडी । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi district) के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल में 30 जून की रात बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ (flood) ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। इस भीषण बारिश से जहां लोगों के घर, गौशालाएं, खेत और बाग-बगीचे बर्बाद हो गए, वहीं सरकारी दफ्तर और संस्थान भी इसकी चपेट में आ गए हैं। थुनाग बाजार में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (Himachal Pradesh State Cooperative Bank) के भवन को भी इस बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। बैंक की निचली मंजिल में पानी और मलबा भर गया, जिससे वहां रखा कैश, रिकॉर्ड और अन्य सामान मलबे में दब गया है। बैंक की ऊपरी मंजिल में भी पानी घुसने से लाखों रुपए की नकदी और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह बैंक उनके लिए बहुत जरूरी था और वे रोजाना के लेन-देन इसी बैंक के जरिए करते थे। कई ठेकेदारों और स्थानीय लोगों के खाते भी इसी शाखा में हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उधर राज्य सहकारी बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि खाताधारकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक की तिजोरी में रखा लगभग 39 लाख रुपए की नगदी पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि सेफ (तिजोरी) जरूर मलबे की जद में है, लेकिन उसके अंदर रखा कैश सुरक्षित है।
बैंक में नहीं है लॉकर की सुविधा: बैंक निदेशक
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक ने बताया कि थुनाग शाखा में बाढ़ से नकदी और कागजात जरूर खराब हुए हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो बताया जा रहा है कि बैंक में रखी ज्वैलरी भी खराब हो गई, यह बात पूरी तरह से गलत है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि इस शाखा में लॉकर की सुविधा ही नहीं है, इसलिए ज्वैलरी खराब होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाएं।
इलाके में तीन दशक से चल रहा बैंक
केशव नायक ने कहा कि थुनाग की यह शाखा पिछले तीस वर्षों से इस क्षेत्र में लोगों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बैंक की निचली मंजिल में पानी भरने से दो शटर भी टूट गए हैं जिससे बैंक फिलहाल बंद है। लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही थुनाग के लिए यातायात व्यवस्था बहाल होगी, बैंक फिर से काम करना शुरू कर देगा।
बगश्याड और केलोधार में वैकल्पिक व्यवस्था
ग्राहकों की सुविधा और उन्हें पैसों को लेकर किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए बगश्याड शाखा में एक करोड़ रुपए कैश उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ ही केलोधार में भी एक अस्थायी काउंटर (एक्सटेंशन काउंटर) खोला गया है, जहां से लोग अपना पैसा निकाल सकते हैं। केशव नायक ने कहा कि तब तक थुनाग शाखा को दोबारा सुचारू करने की पूरी तैयारी की जा रही है।