तमिलनाडु: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुई जोरदार बारिश (Heavy Rains) के बाद यहां का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी के बाद वैगई बांध (Vaigai dam) से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। एक तरफ देश के ज्यादातर हिस्सों में काफी ठंड (Cold) पड़ रही है। तो वहीं अभी कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी भारी बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश के कारण मयिलादुथुराई में तिरुक्कदाइयूर अमृताघाटेश्वर-अबीरामी मंदिर में जलभराव हुआ। अतिरिक्त जल भराव के कारण पांच ज़िलों में बाढ़ की चेतावनी के बाद वैगई बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेन्नई समेत तमिलनाडु के लगभग सभी राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इसकी कई फोटो और वीडियो देखने को मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, रानीपेट, थेनी, डिंडीगुल और नीलगिरी जिलों और कांचीपुरम के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया था। साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने आज तमिलनाडु के पूरे राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते तमिलनाडु सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का आदेश दिया गया है।