उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यसम्भल

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित दी गई श्रद्धांजलि

सम्भल, 31 अक्टूबर 2021 (रजाहुसैन) :  संभल में आज आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में इंदिरा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इसके उपरांत उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा की स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी तक वह भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रही इसके बाद चौथी पारी में 1980 से 1984 तक उनकी देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ फैसले के दौरान उनकी राजनीतिक हत्या उन्हीं के गार्डों के द्वारा करा दी गई इस प्रकार देश की रक्षा करते करते स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी देश के लिए शहीद हो गई फरवरी 1959 में इंदिरा जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया इसके उपरांत उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी स्वीकार की।

लाल बहादुर शास्त्री के आकस्मिक निधन के 9 दिन बाद इंदिरा जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के उपरांत दृढ़ फैसले लिए देश के राजा महाराजाओं की संपत्तियों को भारत सरकार में शामिल किया तथा 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश हित में बड़ा फैसला लिया उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर उसे हिंदुस्तान के आगे नतमस्तक करने पर मजबूर किया इस प्रकार स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी देश ही में नहीं अपितु पूरे विश्व में एक कुशल राजनीतिज्ञ के नाम से जानी जाने लगी। इस अवसर पर आरिफ खान तनवीर, अकील अहमद, सुभानी, अभिषेक कुमार, इफ्तेखार कुरेशी, खादिम अंसारी,  मोहम्मद नासिर, शाह आलम, अजय पाल, गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button