पंजाब
मोगा में कोहरे ने मचाया कहर, जनेर के पास दो ट्रक और कार की भीषण टक्कर; चालक गंभीर रूप से घायल

मोगा। रविवार सुबह मोगा के जनेर गांव के पास घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक और एक कार की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क सुरक्षा टीम ने बचाई जान
हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से बाहर निकाला।
प्राथमिक उपचार के बाद रैफर
चालक को तुरंत मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फ्री लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं और तेज कोहरे को देखते हुए स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।



