धनत्रयोदशी पर अपनाएं लाल किताब के उपाय, हो जाएंगे मालामाल
नई दिल्ली : यदि आपके कार्य-व्यवसाय में उन्नति नहीं हो पा रही, परिवार में आर्थिक अभाव बना हुआ है। कोई न कोई संकट आपको घेरे हुए है तो आपको लाल किताब के उपाय, टोटके अवश्य अपनाना चाहिए। लाल किताब के उपाय कुछ लोगों को देखने में अत्यंत सामान्य से अतार्किक जरूर लग सकते हैं किंतु वे होते चमत्कारिक और शीघ्र प्रभाव दिखाने वाले हैं। आइए जानते हैं धन से जुड़े कुछ उपाय जो धन त्रयोदशी के दिन करने से आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे।
लाल किताब के अनुसार नदी में अखरोट और नारियल प्रवाहित करने से पैसों की आवक बढ़ती है।
मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। पक्षियों को दाना डालें, गाय को हरा चारा खिलाएं।
धनतेरस के दिन चांदी का चौकोर टुकड़ा और चांदी की ठोस गोली लेकर इस पर केसर की बिंदी लगाकर तिजोरी में रखें।
कागज का लाल चौकोर टुकड़ा पर्स में रखने से जेब हमेशा भरी रहेगी।
एक कांच की बोतल में शहद भरें। एक भोजपत्र पर केसर की स्याही और अनार की कलम से श्रीं लिखें और इसकी आठ तह करके शहद भरी बोतल में डालें। इसे किसी निर्जन स्थान में धनतेरस की रात्रि में जाकर चुपचाप जमीन में गाढ़ दें। शीघ्र ही धन की आवक बढ़ने लगेगी।
सात लाल कौड़ी, सात गोमती चक्र लेकर इन पर केसर की बिंदी लगाएं। धनतेरस की रात्रि में पूजन कर तिजोरी में रखें।
रात्रि में हनुमानजी की आराधना करें। उनके पैसों का सिंदूर लेकर तिलक करें। जिस कामना से तिलक करेंगे वह शीघ्र पूरी होगी।
मीठी रोटी बनाकर चींटीयों के बिल के पास रखें।