औरतों के चेहरे पे अक्सर 30 की आयु में डलनेस आ जाती है। ये पोषक तत्वों की सही खुराक न मिलने के कारण होता है। आज हम आपको बताएंगे चेहरे को तरोताजा रखने के नुस्खे-
एलोवेरा चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है। सोने से कुछ समय पहले चेहरे पर एलोवीरा जैल की मसाज जरूर करे।
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे है तो रोजाना चेहरे पर जैतून के तेल की मसाज करे।
दूषित वायु के कारण चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिस कारण स्किन में काफी प्रोब्ल्र्म होती है। इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हर रोज़ क्लीजर का इस्तेमाल करें।
ध्यान रखे कि मेकअप करने से पहले चेहरे पर टोनर का उपयोग करना न भूले। ये चेहरे के लिए फायदेमंद है और चेहरे को फ्रेश रखता है।