उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रवासियों श्रमिकों को कराया जा रहा भोजन

बाराबंकी (शिवानी सिंह): सैय्यदवाड़ा क्षेत्र के नई सड़क तिराहे पर चल रहे सक्का—ए—सकीना व शहीदाने कर्बला की याद में तीन दिन पूर्व से बसों से सफर कर रहे प्रवासियों श्रमिकों को रोक कर उनके लिए पानी व नाश्ते का पूरा इंतेजाम किया गया।

क्षेत्र के नई सड़क तिराहे पर पिछले तीन दिन से चल रहे शहीदाने कर्बला की याद में इसी सरजमी के रहने वाले हुज्जतुल इस्लाम मौलाना तनवीर हुसैन साहब,अजमी जैदी व राशिद हुसैन ने चल रहे रमजान की महीने इन सब लोगों ने रोजा रखकर तपती धूप में परदेस से अपने घर जा रहे प्रवासी श्रमिको व मजदूरों को रोककर सभी लोगो में पानी की बोतल, केला व बिस्कुट का वितरण करवाया।

बेचारे प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों ने काफी दूरी का सफर तय कर जैसे ही नई सड़क तिराहे पर पहुचे वैसे ही वहां पर मौजूद सभी रोजेदारों ने बस ट्रक व चार पहिया वाहनों को रोक कर एक तरफ से सभी लोगों को राहत सामग्री पहुचायी।

इस मौके पर मौलाना रजा हैदर साहब, प्रधान संघ अध्यक्ष मो0 अकील जैदी, पूर्व विधायक राम मगन रावत, ठाकुर यशवंत सिंह, गुरु प्रसाद रावत, सियाराम यादव, रामलखन, सुनील तिवारी, मो0 आरिफ, अली मियाँ, जामिन अब्बास, हाजी हफीज, हिलाल अहमद, कृष्ण कुमार सोनी व हसन अब्बास आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी विशेष ध्यान रखा गया।

Related Articles

Back to top button