लखनऊ
फूड मैन का सेवाव्रत जारी, अब लोहिया अस्पताल एवं संस्थान में निःशुल्क पेयजल, स्ट्रेचर, व्हील चेयर सेवा
लखनऊ: रविवार को विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) में आरएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इंद्रेश कुमार ने लोहिया अस्पताल एवं संस्थान में मरीजों के तीमारदारों की भोजन सेवा की. इसी के साथ विजय श्री फ़ाउंडेशन, एबकस वेलफेयर एवं आर क्यूब एसएसके कंसट्रक्सन सहयोगी संस्था द्वरा तीमारदारो की सेवा हेतु निःशुल्क शुद्ध शीतल पेयजल वाटर बैंक, स्ट्रेचर, व्हील चेयर की सेवा का शुभारंभ किया.
इस मौके पर लोहिया अस्पताल के निदेशक डी.एस नेगी, लोहिया संस्थान के निदेशक एके त्रिपाठी मौजूद रहे. इंद्रेश जी ने विजय श्री फाउंडेशन के सेवा कार्य की सराहना की. इस मौके पर प्रसादम सेवा के संरक्षक शैलेश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, सुनीत मिश्रा, गणेश कुमार, अभिजीत बिशेन, कुँवर जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र ध्रुव डिम्पल एवं आरएसएस के प्रचारक स्वामी मुरारी दास, हरमेश सिंह चौहान अनिल सिंह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से रजा रिजवी जी एवं शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे.