टॉप न्यूज़फीचर्ड
फूड मैन विशाल सिंह सेवा पदक से सम्मानित


कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भावना के वरिष्ठ सदस्यों माननीय न्यायमूर्ति सुधीर चंद्र वर्मा, सुशील शंकर सक्सेना, मनोज कुमार गोयल, प्रेम नारायण पांडे, श्रीमती इंदु प्रभा गर्ग, श्रीमती आशा लता निगम तथा सुरेश कुमार मिश्रा को पुष्प-गुच्छ देकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मंचासीन रहे न्यायमूर्ति विष्णु चंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि रहे एवं सर्व श्री न्यायमूर्ति एससी वर्मा जी( सेवानिवृत ), न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ जी सूर्य, वाइस चांसलर लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, हेल्प एज इंडिया से एके सिंह तथा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे. सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में जगत बिहारी अग्रवाल (महासचिव), अनिल कुमार शर्मा (अध्यक्ष एनसीआर), देवेंद्र स्वरूप शुक्ला (उप महासचिव, कार्यान्वयन), जगमोहन लाल जायसवाल उपमहासचिव (प्रशासन), राजेंद्र कुमार चुघ (सचिव), शिव शंकर प्रसाद शुक्ला (सचिव), सतपाल सिंह ( उपमहासचिव एडवोकेसी) आदि उपस्थित रहे.
-awarded-to-