कोरोना काल में फुटबॉल क्लबों का बुरा हाल लेकिन इनका सबसे अधिक नुकसान
स्पोर्ट्स डेस्क : खेलों की मार कोरोना से कायदे से पड़ी है. कोरोना काल में अधिकतर खेल बायो सिक्योर बबल में खेले जा रहे है. बायो सिक्योर बबल के चलते स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन है. कोरोना के चलते फुटबॉल के 20 बड़े क्लब को 2019-20 सीजन में नुकसान हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार, सभी क्लब को सबसे अधिक नुकसान स्टेडियम में दर्शकों के प्रतिबंध से हुआ है. कोरोना के चलते फुटबॉल जगत में अधिक नुकसान स्पेनिश क्लबों को हुआ. उसका सबसे अधिक नुकसान बार्सिलोना और वेलेंसिया को हुआ.
वर्तमान सीजन में इन बड़े क्लबों के रेवेन्यू में करीब 2 हजार मिलियन यूरो (17744 करोड़ रुपए) के नुकसान का अनुमान है. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने सबसे अधिक 715.1 मिलियन यूरो (6344 करोड़ रुपए) की कमाई की है.
लियोनल मेसी इसी क्लब से खेलते हैं. डेलोइट कंसलटेंसी की एनुअली स्टडी के अनुसार, कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम और इटेलियन क्लब युवेंटस 397.9 मिलियन यूरो (3528 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 10वें स्थान पर है. उसकी कमाई बार्सिलोना से लगभग 80 फीसदी कम है.
बार्सिलोना के बाद दूसरे नंबर पर रियाल मैड्रिड, तीसरे नंबर पर बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर यूनाइटेड 5वें नंबर पर है. दूसरी ओर घरेलू लीग ला लीगा ने क्लबों की सैलरी कैप में 600 मिलियन यूरो (करीब 5413 करोड़ रुपए) की कटौती हुई है.
वैसे रियाल मैड्रिड के पास इस सीजन का बड़ा बजट रहा. बार्सिलोना ने इस सीजन के लिये सैलरी कैप में 300 मिलियन यूरो (करीब 2637 करोड़ रु.) की कटौती की. 2020-21 सीजन के लिये उनकी सैलरी कैप 382.7 मिलियन यूरो (करीब 3359 करोड़ रु.) है, जो पिछले सीजन में 671.4 मिलियन यूरो (करीब 59 हजार करोड़ रु.) थी.
- क्लब देश कमाई (मिलियन यूरो में)
- बार्सिलोना स्पेन 715.1
- रियाल मैड्रिड स्पेन 714.9
- बायर्न म्युनिख जर्मनी 634.1
- मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लैंड 580.4
- लिवरपूल इंग्लैंड 558.6
- मैनचेस्टर सिटी इंग्लैंड 549.2
- पीएसजी जर्मनी 540.6
- चेल्सी इंग्लैंड 469.7
- टॉटेनहम इंग्लैंड 445.7
- युवेंटस इटली 397.9
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos