स्पोर्ट्स डेस्क : नीस और मार्सिले के बीच हुए लीग 1 के फुटबॉल मैच में दर्शकों ने मार्सिले के प्लेयर्स पर हमला बोल दिया. इस हमले में दिमित्री पेयेट नाम का प्लेयर बुरी तरह जख्मी हुआ. उस समय मैच में नीस की टीम 1-0 से आगे थी. मार्सिले के दिमित्री पेयेट कॉर्नर लेने जा रहे थे, दर्शक दीर्घा में बैठे उनके घरेलू समर्थकों ने बोतल फेंकना शुरू कर दिया.
दिमित्री ने कॉर्नर नहीं लिया और बोतल उठाकर वापस से फैंस की ओर फेंक दिया. एक्शन के बदले हुए इस रिएक्शन के बाद फैन्स ग्राउंड पर उतर आए. झगड़ा काफी देर चला, जिसके बाद रेफरी ने टीमों को पिच से हटाने का फैसला किया. अपने प्लेयर्स पर हुए हमले की पुष्टि मार्सिले के प्रेसीडेंट ने भी की.
घटना के काफी वक्त बाद नीस की टीम ने मैदान पर उतरकर मैच को आगे खेलने की इच्छा जताई पर मार्सिले की टीम ने खेलने से मना कर दिया. लीग 1 के नियम में बोला गया है कि यदि कोई टीम एक मैच को पूरा करने में नाकाम रहती है, तो विपक्ष को 3-0 से विजेता घोषित किया जा सकता है. लेकिन इस मैच को कैंसिल किया गया.