फुटबॉलर राबर्ट लेवांडोवस्की ने जीता फीफा का ये अवार्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा के बेहतरीन फुटबॉलर का अवार्ड इस बार पौलेंड के राबर्ट लेवांडोवस्की को मिला है. राबर्ट लेवांडोवस्की ने इस सीजन में बायर्न म्युनिख की ओर से खेलते हुए 55 गोल किये और टीम को कई इंटरनेशनल और घरेलू ट्रॉफियों में जीत दिलाई.
आखिरी लिस्ट में राबर्ट लेवांडोवस्की के साथ लियोनेल मेसी और रोनाल्डो भी थे लेकिन राबर्ट लेवांडोवस्की इन दोनों दिग्गज प्लेयर्स से आगे निकल गए. हालांकि फीफा का ये वर्चुअल प्रोग्राम ज्यूरिख में हुआ लेकिन अध्यक्ष जियान्नी इनफांटिनो उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवार्ड देने के लिये म्युनिख गये.
वैसे बायर्न म्युनिख का कोई प्लेयर 1991 में इस अवार्ड की स्थापना के बाद से इसे जीत नहीं पाया है. फ्रेंक रिबेरी 2013 में और मैनुअल न्येर 2014 में तीसरे पायदान पर थे वर्ष 2018 में क्रोएशिया के लूका मोडरिच को ये अवार्ड मिला था और 2008 के बाद से मेसी और रोनाल्डो के अलावा इन्हीं दोनों को ये अवार्ड मिला है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।