राष्ट्रीय

PF Account के लिए बड़ी खबर: अब मिनटों में निकाल सकेंगे ₹1 लाख, EPFO 3.0 ला रहा है नया सिस्टम

नई दिल्ली: देश के करोड़ों सैलरीड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 लाने जा रहा है, जिससे भविष्य निधि खाते (PF) से पैसे निकालना अब बेहद आसान और तेज हो जाएगा। इस नए सिस्टम में आप मिनटों में ₹1 लाख तक निकाल सकेंगे और इसके लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

कैसे निकाल सकेंगे तुरंत पैसा?
अभी तक PF से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म भरना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था। लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद यह प्रक्रिया पूरी तरह से बदल जाएगी।

ATM और UPI से निकासी: कर्मचारी सीधे ATM कार्ड या UPI जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए अपने PF खाते से तुरंत ₹1 लाख तक की रकम ट्रांसफर कर पाएंगे। इससे पैसों की जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिलेगी।
ऑटोमैटिक PF ट्रांसफर: नौकरी बदलने पर अब पुराने और नए PF खातों को लिंक करने की झंझट खत्म हो जाएगी। जैसे ही आप नई कंपनी ज्वाइन करेंगे, आपका PF खाता अपने आप नए नियोक्ता के खाते से जुड़ जाएगा, जिससे पैसा बिना किसी परेशानी के ट्रांसफर हो जाएगा।

ऐप और वेबसाइट भी होंगे बेहतर
EPFO की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को भी और ज्यादा सरल बनाया जाएगा। इसके बाद आप आसानी से अपना PF बैलेंस, क्लेम की स्थिति और अन्य सभी जानकारी तुरंत देख पाएंगे। यह टेक्नोलॉजी को इतना सहज बनाएगा कि कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने खाते से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर पाएगा।

पेंशन और डिजिटल वेरिफिकेशन में भी सुधार
EPFO 3.0 सिर्फ पैसे निकालने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पेंशन सेवाओं को भी पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बनाने की योजना है। इसके अलावा, आधार और केवाईसी जैसे डिजिटल वेरिफिकेशन को भी इतना सरल बनाया जाएगा कि किसी भी कर्मचारी को परेशानी नहीं होगी। आपका PF बैलेंस भी बैंक खाते की तरह रियल टाइम में अपडेट होता रहेगा। यह नया सिस्टम कर्मचारियों के लिए PF से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को काफी सुविधाजनक बना देगा।

Related Articles

Back to top button