स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप के लिए 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की, 5 बैटर्स ने बल्ले से उगले रन

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले 10 से 12 वनडे ही खेलने हैं. ऐसे में हर मैच अहम रहने वाला है. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. सीरीज से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर भी वेस्टइंडीज पहुंच रहे हैं. वे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेंगे. लगभग 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है.

2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के बैटर्स का प्रदर्शन देखें, तो 4 खिलाड़ियों ने 3 या उससे अधिक शतक ठोके हैं. उन्होंने 1100 से अधिक रन भी बनाए हैं. ऐसे में इनका वर्ल्ड कप में खेलना तय है. विराट कोहली का प्रदर्शन इस दौरान वनडे में सबसे बेहतरीन रहा है. उन्होंने 38 मैच की 37 पारियों में 46 की औसत से टीम की ओर से सबसे अधिक 1612 रन बनाए हैं. 5 शतक और 11 अर्धशतक ठोका है. यानी 16 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. नाबाद 116 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है. स्ट्राइक रेट 98 के करीब रहा.

शुभमन गिल ने भी इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 208 रन की बेजोड़ पारी खेली. गिल ने 22 पारियों में 72 की औसत से 1295 रन बनाए. 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 109 का रहा. वहीं श्रेयस अय्यर ने पिछले 4 साल में वनडे में 33 पारियों में 47 की औसत से 1421 रन बनाए हैं. 2 शतक और 12 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 113 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. हालांकि वे अभी चोटिल हैं. लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके फिट होने की उम्मीद है.

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से वनडे की 27 पारियों में 47 की औसत से 1167 रन बनाए हैं. 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 159 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. स्ट्राइक रेट 102 का है. वहीं सर्जरी के कारण वापसी की राह देख रहे केएल राहुल ने 30 पारियों में 49 की औसत से 1282 रन बनाए हैं. 3 शतक और 9 अर्धशतक राहुल के बल्ले से भी निकले हैं. वे बतौर विकेटकीपर बैटर टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे भी हैं.

गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 23 मैच में 19 की औसत से 43 विकेट लिए हैं. 32 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इस दौरान वे रैंकिंग में नंबर-1 तक भी पहुंचे. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में उतरना पक्का है. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 21 पारियों में 37 और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 23 पारियों में 35 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 14 वनडे में 18 विकेट लिए हैं. वे भी चोट के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं. यदि वे फिट रहते हैं तो उनका भी आईसीसी इवेंट में उतरना तय ही है.

बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी जगह पक्की है. टी20 के कप्तान पंड्या ने पिछले 4 साल में वनडे में 17 पारियों में 39 की औसत से 627 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 92 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है और स्ट्राइक रेट 107 का रहा. बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने 29 की औसत से 18 विकेट भी लिए हैं. टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में कोई कमी नहीं रखना चाहती है. उसे 2011 से वर्ल्ड कप टाइटल का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button