अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लाखों की विदेशी सिगरेट और ब्यूटी क्रीम

अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लाखों की विदेशी सिगरेट और ब्यूटी क्रीम

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने दुबई से आई एक फ्लाइट में करीब दो लाख 70 हजार की विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान निर्मित 13,800 रुपये कीमत की ब्यूटी क्रीम पकड़ी है।

कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ को पैक्स ट्रैवेलिंग के रूप में आई फ्लाइट संख्या एसजी-138 से आए डिब्बों की जांच की गई। इसमें 18,000 विदेशी सिगरेट स्टिक मिलीं।

यह भी पढ़े: मेक्सिको : हाइवे पर टैंकर में धमाका होने से 14 लोगों की मौत 

इनमें 4,800 स्टिक मेड इन इंडोनेशिया, 1,800 स्टिक डनहिल ब्रांड मेड इन स्विटजरलैंड और 11, 400 पाइन सुपर स्लिम मेड इन कोरिया की पकड़ी गई। इनकी कुल कीमत 2,70 लाख रुपये है। इसी के साथ कस्टम विभाग ने पाकिस्तान निर्मित 138 ब्यूटी क्रीम के पैकट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 13,800 है। कुल 2,83,800 रुपये के माल को जब्त किया है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इससे पहले भी कस्टम टीम ने अक्टूबर माह में दुबई से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की थी।

19 नवम्बर से होगी लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड की काउंसलिंग

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button