उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे विदेशी श्रद्धालु, लगाए जय श्री राम के जयकारे

नई दिल्ली: राम जी की नगरी अयोध्या में इन दिनों ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तैयारियां चरम पर हैं। पूरा भारत श्री राम के रंग में रंगा हुआ है। देश ही नहीं विदेश के लोगों में भी इसका उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या पहुंचे न्यूयॉर्क के एक भक्त ने भगवान राम के नाम का जाप किया और अयोध्या को एक सुंदर जगह बताया। भक्त चैतन्य स्वामी ने कहा- मैं न्यूयॉर्क, यूएसए से आया हूं। मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि भगवान राम का मंदिर बन रहा है। अयोध्या एक खूबसूरत जगह है। वहीं यूरोप से आए एक अन्य भक्त प्रभुपाद जीवन दास ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह एक गौरवशाली अवसर है, जो लोगों के जीवन को बदल देगा।

इस बीच सिडनी में प्रवासी भारतीयों ने शनिवार को कार रैली आयोजित कर इस मौके का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक कारों ने भाग लिया और पांच हजार लोग समारोह में शामिल हुए। बता दें अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बढ़ते उत्साह और प्रत्याशा के बीच अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया के सैकड़ों मंदिरों में और अधिक उत्सव मनाने की योजना बनाई गई है।

इससे पहले अमेरिका में न्यू जर्सी के एडिसन में सैकड़ों भारतीयों ने एक कार रैली का आयोजन किया था। रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष भोजराज घूरबिन ने बताया कि मॉरीशस के सभी मंदिर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण मंत्रोच्चार का आयोजन करेंगे। जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान राम लला की मूर्ति की औपचारिक स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए सभी क्षेत्रों के कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button