ब्रेकिंगव्यापार

विदेशी मुद्रा भंडार 534 अरब डॉलर के पार

मुम्बई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अब तक रिकार्ड स्तर 534़ 56 अबर डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 522 अरब डॉलर के पार पहुँचा था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 11.93 अरब डॉलर बढ़कर 534.56 अरब डॉलर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी वृद्धि के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 10.34 अरब डॉलर बढ़कर 490.82 अरब डॉलर हो गई। इसी अवधि में स्वर्ण भंडार 1.52 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 37.62 अरब डॉलर पर पहुँच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 5़ 4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.63 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1़ 2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर पर रहा।

Related Articles

Back to top button