अन्तर्राष्ट्रीय
UAE पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और सहयोग बढ़ाने पर होगा जोर

दुबई: भारतीय विदेश डॉ. एस जयशंकर अपनी आधिकारिक दौर पर यूएई पहुंचे हैं। दुबई में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
भारतीय दूतावास एक्स पर लिखा, विदेश मंत्री एस जयशंकर आधिकारिक यात्रा पर यूएई पहुंचे। द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है।



