उत्तराखंड

मसूरी में दीपावली में उल्लू की तस्करी को लेकर वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मसूरी (सुनील सोनकर): मसूरी में दीपावली पर तंत्र-मंत्र के लिए उल्लू की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। दीपावली में उल्लू की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है और सभी को वनों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएफओ मसूरी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली में तंत्र-मंत्र को लेकर उल्लुओ की तस्करी काफी बढ़ जाती है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने हेड क्वार्टर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वह नियमित गश्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं वही खुफिया तंत्र को भी एक्टिवेट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी तरीके की सूचना मिलती है कि सामाजिक तत्वों द्वारा पूजा पाठ तंत्र-मंत्र के लिए वन्य जीव खासकर उल्लू इत्यादियों की तस्करी की जाती है तो उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील की है की तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ की भ्रांतियां में ना आए जीवों का स्थान वनों में है पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी भी जीव जंतु की तस्करी ना करें और अगर पकडे जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button