कोटद्वार : वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रयासों से कोटद्वार को मिली एक ओर सौगात। कोटद्वार में पेयजल लाईन के लिए कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत के द्वारा रूपये 2.24 करोड की स्वीकृति करायी गयी है, साथ ही जिसमें रू. 88.00 लाख की प्रथम किस्त अवमुक्त भी हो गयी है।
आज सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों के जीर्ण-शीर्ण पाईप लाईनों के स्थान पर नई लाईन बिछाने तथा स्नेह नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के द्वारा कोट़द्वार के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहें है।