कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक, दीनदयाल सहकारिता विकास योजना के ब्याज मुक्त ऋण श्रम विभाग के सहायता राशि के चेक वितरित किए गए. नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के अवसर खत्म हुए हैं। ऐसे में मोदी सरकार निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों का विकास करना और उन्हें रोजगार उपलब्ध करा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत जहां जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं सहकारी बैंक के माध्यम से कम कागजी कार्यवाही में बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि वह मानवीय आधार पर लोगों के लिए कार्य करें। कहा कि भविष्य उन्हें श्रम विभाग की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। रहे। इस मौके पर श्रम विभाग के तहत प्रसूति के 12, श्रमिक मृतक आश्रित के 9 श्रम विभाग ट्रेनिंग के 8, विवाह के 8 कुल 23लाख 38 हजार के चैक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को पहली किश्त प्रदान की गई। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक, सहायक श्रम आयुक्त अरविंद सैनी, सहायक नगरआयुक्त मोहम्मद कामिल, अनुकुर्ती गुसाईं अध्यक्ष महिला उत्थान एंव बाल -कल्याण सामाजिक संस्था पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, संजय कुमार, घनानंद चंदोला. लीला कर्णवाल, आशा डबराल, पंकज भाटिया, नीरूबाला खंतवाल, ज्योति सिंह, गजेंद्र मोहन धस्माना, पूनम थपलियाल, मानेश्वरी बिषट, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, राकेश सिंह, हरिराज चौहान, सेवकराम मनेजा. आशा बलूनी, पंकज भाटिया आदि मौजूद