बिछिया लखनऊ बस सेवा का औपचारिक शुभारंभ
बिछिया। दिनांक 16 दिसंबर 2022 को बिछिया लखनऊ बस सेवा का औपचारिक शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कतरनिया घाट के लिए आने वाले पर्यटकों को लखनऊ से बिछिया आने जाने में सुविधाओं को देखते हुए तथा स्थानीय जनता को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गोला डिपो की ओर से यह बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सुजौली क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सीमांत बस डिपो बनाए जाने के लिए मांग चल रही है ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगों को भारत भ्रमण करने में सहजता हो।
समाजसेवी फरीद अंसारी ने मांग की कि बिछिया से दिल्ली तथा हरिद्वार जाने वाली बसों को अपडेट करते हुए नई बसें दी जाएं तथा बिछिया हरिद्वार बस सेवा का विस्तार देहरादून तक किया जाए। समाजसेवी सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि बिछिया से गोरखपुर तक बस चलाए जाने की जरूरत है क्योंकि मिहिनपुरवा क्षेत्र छोटा पूर्वांचल है तथा श्री गोरखनाथ मंदिर से इस क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
समाजसेवी समीउददीन ने कहा कि बिछिया लखनऊ की बस लखीमपुर में बाईपास के बजाय क्षेत्रीय व्यापारियों को की सुविधा हेतु बसों को लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस अड्डे से होकर चलाने की मांग की। इस औपचारिक शुभारंभ के अवसर मो.सगीर, धर्मेन्द्र, जयप्रकाश ,रोशन मदेशिया,उवेश रहमान,मो.शमीम सहित दर्जनों लोगों ने यात्रियों को माला पहनाकर और मीठा खिलाकर सम्मानित किया।