टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यहिमाचल प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पत्नी प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पत्नी प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वीरभद्र सिंह के राजधानी शिमला स्थित आवास हाली लाज में कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वीरभद्र, उनकी पत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और बेटे व कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था। शनिवार सुबह इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह और उनकी स्वयं की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

यह भी पढ़े: प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – Dastak Times 

उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके निवास हाली लाज में कार्यरत कुछ कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते अगले कुछ दिन वह परिवार सहित शिमला से बाहर रहेंगे।  उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से हाली लाज शिमला आए थे, वे अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।

उल्लेखनीय है कि वीरभद्र सिंह के पीएसओ सहित हाली लाज में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। वीरभद्र सिंह के पूर्व प्रधान सलाहकार व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी टीजी नेगी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बता दें कि शिमला में कोरोना वायरस ने उग्र रूप धारण कर लिया है। इस जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है, जबकि पूरे प्रदेश में कोराना संक्रमितों की संख्या 43 हजार पहुंच गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 803 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 235 मामले शिमला जिला में उजागर हुए हैं। कोरोना से राज्य में अब तक 698 लोगों की जान गई है। शिमला जिला में 184 लोगों ने वायरस से दम तोड़ा है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button