उत्तराखंडराज्य

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने पौड़ी पहुंचकर मांगा भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट

पौड़ी: विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पौड़ी उम्मीदवार राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे।

जनरल बीके सिंह ने भाजपा उम्मीदवार पोरी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही राष्ट्रवादी पार्टी रही है जिसने राष्ट्रहित को सर्वप्रथम रखा है।

भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि देश के हित में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाकर विधानसभा भेजें, जिससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।

पौड़ी उम्मीदवार राजकुमार पोरी ने कहा कि जिस तरह का समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है जिससे यह जाहिर होता है एक बार फिर से भाजपा के उम्मीदवार विजय होकर विधानसभा जा रहे हैं। उन्होंने कहा वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जो भी वादे उनके द्वारा किए जा रहे हैं, उन वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा।

Related Articles

Back to top button