स्पोर्ट्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर की निगाह में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली सर्वश्रष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होते है. वो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अच्छे है. अब उनके बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने बोला कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में बेहतरीन हैं.

टेलर के अनुसार एक आक्रामक क्रिकेटर की वजह से उन्होंने स्टेट्समैन होने का काम बखूबी से किया है.कोहली 17 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत आएंगे.इससे पहले वो वनडे और टी-20 सीरीज के मैच खेलेंगे.

इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में टेलर ने लिखा कि कोहली विश्व क्रिकेट में मजबूत प्लेयर हैं, मुझे ये लगता है कि वो शानदार काम कर रहे हैं.टेलर के अनुसार, वो खेल के मजबूत इसान हैं और मुझे लगता है कि वो इस जिम्मेदारी का सम्मान करते हैं.

आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वो काफी हद तक खुद में खोए हुए दिखाई देते हैं. मैंने उनसे बात की तो मैंने पाया है कि वो खेल का, जो खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका सम्मान करते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन सभी में सर्वश्रेष्ठ हैं जीतने जितने मैंने अभी तक देखें हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button