स्पोर्ट्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल को मारपीट के 1 घंटे बाद छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले महीने सिडनी में कथित तौर पर अपहरण के एक घंटे बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल को छोड़ दिया गया. आस्ट्रेलियाई मीडिया ने ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस द्वारा 14 अप्रैल को अपहरण के पीड़ित की पहचान 50 साल के व्यक्ति के रूप में हुई.

आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन व न्यूज कोर्प के समाचार पत्रों और मीडिया रिपोर्ट में पीड़ित की पहचान मैकगिल के रूप में हुई. मीडिया ने बोला कि सिडनी के उत्तरी हिस्से में सड़क पर एक व्यक्ति ने मैकगिल को रोका और इसके बाद दो और व्यक्ति आये और उन्होंने जबरन इस पूर्व क्रिकेटर को कार में डाल दिया.

मैकगिल को कथित तौर पर सिडनी के दक्षिण-पश्चिम भाग में ले जाया गया और कथित तौर पर मारपीट के बाद उन्हें दूसरी जगह पर छोड़ दिया गया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने विज्ञप्ति में बोला कि उन्हें 20 अप्रैल को एक घटना की जानकारी मिली थी.

पुलिस ने बयान में कहा कि लूट और गंभीर अपराध विभाग ने जांच की और चार व्यक्तियों को बुधवार सुबह स्थानीय छह बजे गिरफ्तार हुए जिनकी उम्र 27, 29, 42 और 46 वर्ष है.

गिरफ्तार लोगों को स्थानीय पुलिस थाने ले गये और उनके खिलाफ आरोप लगाये जाएंगे. गिरफ्तार व्यक्तियों के नामों का खुलासा तुरंत नहीं हुआ है. पूर्व लेग स्पिनर मैकगिल ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 1988 से 2008 के बीच 44 टेस्ट खेले और इस दौरान 208 विकेट झटके है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button