नई दिल्ली: नवांशहर के बलाचौर इलाके में बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार युक्कों ने पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि अभी मामले को लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रतनदीप सिंह अपने एक साथी के साथ बलाचौर मेन रोड पर स्थित एक अस्पताल के निकट ढाबे के पास खड़ा था कि मोटरसाइकिल पर युवक आए जिन्होंने आते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसे निकट ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी समय रतनदीप सिंह पर पुलिस की तरफ से 10 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ था।
रतनदीप करनाल का रहने वाला था और यहां बलाचौर में किसी काम से आया था। उस पर कई केस दर्ज थे और पुलिस ने उसे 2014 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वह 2019 में जेल से बाहर आया था। चंडीगढ़ में 1999 में पासपोर्ट आफिस के नजदीक हुए बम धमाके व पानीपत में रेलवे ब्रिज में हुए बम धमाकों में यह शामिल था।