पूर्व कप्तान कपिल देव हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में एडमिट
स्पोर्ट्स डेस्क : 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव की तबियत एकदम से ख़राब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जानकारी के अनुसार कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था और अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. इस बारे में डॉक्टर्स के अनुसार इस दिग्गज की तबीयत पहले से अच्छी है.
बताते चले कि कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 में पहला क्रिकेट विश्वकप जीता था. वही कपिल देव की तबियत खराब होने की खबर पर कई क्रिकेटरों ने चिंता जताई. इनमे से पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने ट्वीट किया-कपिल देव को कुछ समस्या हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी वो डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. विश्वास है कि वो जल्द ही ठीक होकर लौटेगे. हम सभी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं.
वैसे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी क्रिकेट में एक्टिव रहते है और टीवी पर क्रिकेट से जुड़े कार्यकमों में भाग लेते रहे है. उन्होंने कई मैच में कमेंट्री भी की हैं. इसके साथ सोशल मीडिया पर लोग कपिल के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है.
कपिल देव के क्रिकेट करियर पर एक नजर
कपिल देव ने साल 1978 से साल 1994 के बीच भारत की ओर से खेला है. अपने क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट मैच खेलते हुए पांच हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 434 विकेट झटके थे. इसके साथ कपिल देव ने सवा दो सौ वनडे 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट झटके है. कपिल देव का नाम दुनिया के शानदार कप्तान की लिस्ट में शुमार है और उन्होंने 1983 में भारत की विश्वकप विजय में अहम भूमिका निभाई थी.