पंजाब
रेत खनन मामले में ED की रडार पर पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी, समन जारी कर किया तलब
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ईडी ने समन जारी किया है। इस मामले में अब चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हन्नी पहले से ही अवैध रेत खनन के मामले में जेल में हैं। चन्नी को 16 तारीख को पेश होने के लिए बोला गया है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।छापेमारी के दौरान ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों से 8 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके बाद ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को हिरासत में ले लिया था जो अभी जेल में बंद है।