चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बतौर विधायक मिल रही पेंशन लेने से इनकार कर दिया है। बादल ने पंजाब सरकार तथा स्पीकर को इस संबंध में मौखिक आग्रह करते हुए कहा है कि वह जल्द ही लिखित आग्रह करेंगे।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पेंशन को लेकर लंबे समय से चर्चा चलती रही है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को भी कई बार स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है। अब प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं जिसके चलते उन्हें पूर्व विधायक के नाते पेंशन मिलेगी।
प्रकाश सिंह बादल की तरफ से शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि उन्हें बतौर पूर्व विधायक मिलने वाली पेंशन न दी जाए। बादल ने कहा है कि उन्हें मिलने वाली पेंशन को जनहित के कार्यों पर खर्च किया जाए। प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि वह विधानसभा स्पीकर को इस संबंध में लिखित आवेदन जल्द भेज देंगे।