स्पोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी, विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली : भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। विराट कोहली इस समय सभी फॉर्मेट (format)में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो वह टीम को जीत दिलाने की लिए पूरी जान झोंक देते हैं। रही उनके शतकों की बात तो वर्ल्ड क्रिकेट में अभी एकमात्र किंग कोहली ही ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 शतक हो गए हैं और वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 24 शतक पीछे हैं।

कोहली आने वाले कुछ मैचों में ही सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट में तो शतकों के मामले में पछाड़ देंगे, मगर टेस्ट क्रिकेट में उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। रन मशीन कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक दर्ज हैं और वह सचिन तेंदुलकर से अभी 22 शतक दूर हैं।

संजय मांजरेकर ने पत्रकार विमल कुमार को दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘सचिन तेंदुलकर के नाम 51 शतक हैं, जो सुनील गावस्कर की तुलना में 17 अधिक हैं। एक अच्छे खिलाड़ी के लिए वनडे में रन बनाना टेस्ट क्रिकेट की तुलना में आसान होता है, क्योंकि गेंदबाज हमेशा विकेट लेने की कोशिश नहीं करते हैं। तेंदुलकर और कोहली स्पेशल हैं, क्योंकि उनके नाम भी कई टेस्ट शतक हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि कोहली के लिए 51 टेस्ट शतक तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।’

विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 47 तो टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक दर्ज हैं, वहीं टी20आई में उन्होंने एक बार 100 रन का आंकड़ा छुआ है। कोहली वनडे क्रिकेट में तो आगामी कुछ मैचों में सचिन के रिकॉर्ड को धवस्त कर देंगे, मगर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें क्रिकेट के भगवान की बराबरी करनी है तो काफी मेहनत करनी होगी। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं। कोहली उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 3 ही कदम दूर है। उम्मीद है आगामी वर्ल्ड कप में किंग कोहली मास्टर ब्लास्टर का यह रिकॉर्ड तोड़ ही देंगे।

Related Articles

Back to top button