स्पोर्ट्स डेस्क : मैदान पर आक्रामक व्यवहार के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने आलोचना की है. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान प्लेयर मैदान पर नोंक-झोंक करते दिखाई दिए थे. जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच बाउंसर को लेकर कहासुनी हुई थी.
प्लेयर्स द्वारा स्लेजिंग के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने कोहली को सबसे अधिक बदतमीजी करने वाला शख्स बताया है. इंग्लिश प्लेयर्स ने बाद में बुमराह के खिलाफ भी स्लेजिंग करने की कोशिश की, जब बुमराह और मोहम्मद शमी बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की थी.
उस टाइम जेम्स एंडरसन के अलावा जोस बटलर भी भारतीय गेंदबाजों के साथ उलझे हुए थे. कॉम्पटन ने ट्वीट में लिखा, क्या कोहली सबसे अधिक बदतमीजी करने वाले शख्स नहीं हैं. मैं 2012 में मिली गालियों की बौछार को कभी नहीं भूलूंगा. उस टाइम में स्तब्ध गया था क्योंकि उन्होंने सारी हद पार कर दी थी.
ये इस बात का गवाह है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव के शख्स हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन भी कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. हालांकि भारतीय कप्तान ने बाद में एंडरसन से हाथ भी मिलाया था. कॉम्पटन ने इंग्लैंड की ओर 2012 से 2016 तक 16 टेस्ट मैचों में 775 रन बनाये हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में होगा.