पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी की संसद सदस्यता भाजपा ने कराई समाप्त
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में पूर्व विदेश मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने अपने पैतृक आवास पितोैरा कायमगंज में आयोजित बैठक में भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, देश में भीषण महंगाई और चरम सीमा की ओर बढ़ रही बेरोजगारी से बेरोजगार हो रहे युवा आए दिन अलग-अलग तरीके से हो रहे घोटाले भाजपा सरकार की गलत नीतियों का ही नतीजा है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कराने के पीछे भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों की ही एक सोची-समझी चाल है। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए अब हम सभी देशवासियों को पूरी तत्परता के साथ मिलजुल कर संघर्ष करना होगा । तभी इन सब चीजों से छुटकारा मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री आज जहां जय भारत सत्याग्रह अभियान एवं नगरीय निकाय तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए आयोजित एक बैठक में सम्मिलित होने आए थे। बैठक उनके पैतृक आवास पर संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तौकीर खान, योगेश तिवारी, शिवम तिवारी, प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव के अलावा पूर्व विदेश मंत्री एवं पूर्व विधायक लुइस खुर्शीद ने अपने-अपने विचार रखते हुए आगामी 2024 के चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से गहन विचार-विमर्श करके उनके विचार जाने तथा गहन मंत्रणा के साथ ही पूर्व विदेश मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि इस वक्त देश में महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी वास्तव में मुद्दा थे। जिन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में उठाकर भाजपा सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर कर रहे थे। अडानी जैसे पूंजीपतियों के मामले भी राहुल गांधी विशेष रूप से संसद में उठाकर सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करने का प्रयास करते हुए इस सारे प्रकरण का खुलासा देशवासियों के सामने सही ढंग से करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए जेसीपी की मांग कर रहे थे। जिससे भाजपा जन काफी परेशान हो रहे थे। इसलिए उन्होंने इन सब चीजों से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए एक सोची-समझी चाल के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता ही समाप्त कराने का कुचक्र पूरा कर डाला।