पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, बोली ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई की एजीएम में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष बने है. इसके साथ सीएसी के पांच सदस्यीय पैनल में मुंबई के अबे कुरुविला और ओडिशा के देबाशीष मोहंती भी शामिल हुए है.
उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पीछे छोड़ने वाले चेतन शर्मा ने इसके लिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा और बोले कि मैं अधिक नहीं बोलता क्योंकि मेरा काम बोलेगा. भारतीय क्रिकेट की फिर से सेवा करने का मौका मेरे लिये सम्मान की बात है.
पूर्व भारतीय प्लेयर चेतन शर्मा 11 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे में भारत से खेल चुके हैं और उनके नाम 1987 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेना बड़ा रिकॉर्ड है. शर्मा ने 16 वर्ष की उम्र में हरियाणा से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की शुरुआत की और 18 साल की आयु में टेस्ट डेब्यू किया था और उससे एक वर्ष पहले दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे करियर शुरू किया था.
वैसे अगरकर एकमात्र उम्मीदवार थे जिनके पास 200 से अधिक इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलने का अनुभव था. इसके साथ मुंबई क्रिकेट संघ के बड़े अधिकारियों के समर्थन से पश्चिम क्षेत्र से अजीत अगरकर की जगह पूर्व मध्यम गति गेंदबाज कुरुविला को मौका मिला. ओडिशा के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मोहंती पिछले दो सालों से जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद पर है और सिर्फ दो वर्ष के लिये समिति में बने रहेंगे.
चयन पैनल में पूर्व भारतीय प्लेयर सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) भी मिले हैं. नई चयन समिति की पहली मीटिंग इंग्लैंड के खिलाफ पूर्ण घरेलू सीरीज के लिये टीम के चयन करने के लिए होगी. मदन लाल की नेतृत्व वाली सीएसी में आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक भी शामिल हैं.
इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोला कि सीएसी एक वर्ष के बाद उम्मीदवारों की समीक्षा के बाद सिफारिश करेगी. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।