नही रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पापा
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना संक्रमण चिंताजनक गति से बढ़ रहा है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज व 2007 टी-20 विश्वकप चैंपियन टीम के मेंबर रहे आरपी सिंह के पापा की कोरोना के चलते मौत हो गयी है.
इस बात की सूचना उन्होंने ट्वीट से दी है. उनके पापा शिव प्रसाद सिंह बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज जारी था. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है.
कोरोना से संक्रमित मेरे पिता 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें. ओम शांति ओम. रेस्ट इन पीस.
वैसे दो दिन पहले ही भारतीय क्रिकेटर टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला के पापा प्रमोद कुमार चावला की इस खतरनाक वायरस के चलते मौत हुई थी. पीयूष चावला के पापा पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एडमिट थे.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पापा का बीते रविवार को कोरोना के चलते मौत हो गयी.
उनके पापा हाल ही में कोरोना की चपेट में आये थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. कुछ महीने पहले सकारिया के भाई ने सुसाइड किया था. चेतन ने बीते 5 महीनों में अपने घर के दो सदस्यों को खो दिया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos