स्पोर्ट्स

पूर्व भारतीय खिलाडी सबा करीम बने दिल्ली कैपिटल्स के हेड ऑफ टैलेंट सर्च

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी रहे सबा करीम को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है. टीम ने पूर्व सिलेक्टर और बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशंस के पूर्व जनरल मैनेजर सबा करीम को हेड ऑफ टैलेंट सर्च के पद पर नियुक्त किया है.

53 वर्षीय सबा करीम ने भारतीय टीम की तरफ से एक टेस्ट और 34 वनडे खेले थे लेकिन आंख की चोट की वजह से उनका करियर खत्म हो गया था.

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद सबा करीम ने बोला कि, मैं नए रोल को लेकर उत्सुक हूं. पिछले काफी वर्षों से देखा गया है कि आईपीएल से कई अच्छे प्लेयर निकले हैं. मै दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम करने को तैयार हूं.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने 120 फर्स्ट क्लास मैच में 56 की औसत से 7310 रन बनाये. 22 शतक और 33 अर्धशतक जड़ा. 243 कैच और 55 स्टंपिंग की है. उन्होंने 124 लिस्ट ए मैच में 27 की औसत से 2305 रन बनाये. 98 कैच और 52 स्टंपिंग की. 34 वनडे में सबा करीम ने 16 की औसत से 362 रन बनाये. एक अर्धशतक भी मारा. 27 कैच और तीन स्टंपिंग की.

वैसे सभी टीमें नए प्लेयर्स को खोज के लिए अपनी टीम में पूर्व प्लेयर्स को शामिल कर रही हैं. ये प्लेयर विभिन्न राज्यों में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के अलावा बोर्ड के टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहते हैं और प्लेयर्स के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं.

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को टैलेंट सर्च के आधार पर ही खोजा था जो अब इस फ्रेंचाइजी के साथ टीम इंडिया के अहम प्लेयर्स में भी से एक हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button