महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को हुआ कोरोना,संपर्क में आए लोगों की जांच करने की हिदायत
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फडणवीस ने ट्वीट कर खुद अपने संक्रमित होने की बात कही है। साथ ही पूर्व सीएम साथ ही पूर्व सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने और आइसोलेशन में जाने की हिदायत दी है।
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।’
ये भी पढ़ें: महाष्टमी पर गुजरात को पीएम ने दिया बड़ा तोहफा, बोले- इन परियोजनाओं से बदलेगी सूरत
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने को कहा है। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ‘जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 जांच करवाएं। सभी लोग ध्यान रखें।’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें राज्य का प्रभारी बनाया है। बिहार में चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही फडणवीस लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के विजन को लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।