UP में मीट फैक्ट्री चलाने वाले पूर्व मंत्री व बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी साहित 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ खरखौदा थाना अंतर्गत मीट फैक्ट्री (Meat Factory) चलाने वाले पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी उनकी पत्नी और बेटे सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेरठ SSP रोहित सिंह सजवान (Rohit Singh Sajwan) ने कहा कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi), उनकी पत्नी और दोनों बेटो सहित 7 लोगों तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनके द्वारा अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग फैक्ट्री चलाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग से कमाई संपत्ति को जब्त करने के लिए भी कार्यवाही की जा सकती है। क्योंकि बसपा नेता याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों सहित सात आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है। जिला अधिकारी की स्वीकृति के बाद मेरठ के खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
SSP, रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पूरे प्रकरण में चार्जशीट दाखिल की गई थी जिसमें फैक्ट्री में छापेमारी की गई है। याकूब कुरैशी पर 25,000 का इनाम भी है जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी के बेटे के अलीपुर स्थित मीट प्लांट पर मार्च में छापेमारी की गई थी। पुलिस ने मौके से अवैध रूप से मीट पैकिंग पकड़ी थी। फैक्ट्री को सील कर दिया गया था और 10 लोगों की गिरफ्तारी की थी। हाजी याकूब, पत्नी और दोनों बेटों समेत 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।