फ्लाईओवर निर्माण घोटाला मामले में पूर्व मंत्री इब्राहिम कुंजु गिरफ्तार
तिरुवनंतपुरम: सतर्कता विभाग की टीम ने पलरीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री वीके इब्राहिम कुंजु को आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय सतर्कता जांच दल बुधवार सुबह इब्राहिम के आवास पर पहुंचा था लेकिन वह घर में मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी ने टीम को बताया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके पश्चात सतर्कता टीम अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से चर्चा की और बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी सतर्कता टीम ने कुंजु से कई बार पूछताछ की गई है। उन्हें हर बार नोटिस देकर बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सतर्कता विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: गुजरात: वडोदरा हाइवे पर ट्रेवलर टेंपो की टक्कर में 9 की मौत, 17 घायल – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च माह में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इब्राहिम कुन्जू के आवास पर छापा मारा था। कांग्रेस नीत यूडीएफ के शासनकाल में फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में कुन्जू को पांचवां आरोपी बनाया गया था।
फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले साल 30 अगस्त को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया था, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।