राज्यस्पोर्ट्स

न्यूज़ीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्‍स के पैरों को लकवा मारा

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्‍स बीमार चल रहे है और उनके दिल के ऑपरेशन हुआ, इस ऑपरेशन के बाद ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ की वजह से उनके पैरों में लकवा मार गया है. उनकी हालत अब भी नाजुक है और कैनबरा लौट आए हैं. दिल के ऑपरेशन के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जान बचाने के लिए दिल का ऑपरेशन हुआ, लेकिन इसके बाद स्पाइनल स्ट्रोक के चलते उनके पैरों में लकवा मार गया है. कहा जा रहा है कि अब उनका ऑस्ट्रेलिया में रीढ़ की हड्डी के विशेष हॉस्पिटल में इलाज होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस केर्न्स इस समय हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और उनकी कई सर्जरी हो चुकी है उनकी सेहत में सुधार नहीं है.

एऑर्टिक डिस्सेक्शन की बीमारी के चलते उनकी सेहत लगातार गिर रही है और वो इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. बताते चले कि क्रिस केर्न्स एक समय ट्रक चलाकर भी अपने परिवार को चला रहे थे. उन पर क्रिकेट के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप भी लग चुका है. हालांकि बाद में उनको इस मामले से बरी कर दिया गया था.

51 वर्ष के क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 215 वनडे खेल चुके है और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में उनकी गिनती होती रही है. टेस्ट में उन्होंने 3320 रन बनाए हैं, वनडे में 4950 रन बनाए है. उन्होंने 218 टेस्ट और 201 वनडे विकेट चटकाये हैं.

Related Articles

Back to top button