स्पोर्ट्स

नहीं रहे ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के शिकार ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा की एम्स भुवनेश्वर में मौत हो गयी है. एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने बोला कि 47 साल के मोहपात्रा की चिकित्सकों के तमाम कोशिशों के बावजूद सुबह सात बजकर 51 मिनट पर मौत हो गयी.

एक सितंबर 1973 को जन्में प्रशांत दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने 1990 में बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वो दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में भी पूर्वी क्षेत्र की ओर से खेले थे.

प्रशांत ने 45 फर्स्ट क्लास मैच में 30.08 की औसत से 2196 रन बनाये थे. इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. प्रशांत के रिटायरमेंट लेने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें मैच रेफरी बनाया था.

प्रशांत के पापा और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा की भी कोरोना की वजह से नौ मई को मौत हो गयी थी. प्रशांत के भाई जसबंत भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इसी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button