BCCI सचिव जय शाह पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, कही ये बात
नई दिल्ली ; जय शाह (jay shah) को मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का सचिव चुना गया है। बीसीसीआई के सचिव चुने जाने के कुछ समय के बाद ही उन्होंने एक बड़ा बयान भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को लेकर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान (indian team pakistan) के दौरे पर नहीं जाएगी और टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। बीसीसीआई के सचिव के इस बयान से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी नाखुश (Pakistani captain Shahid Afridi unhappy) हैं और उन्होंने कहा है कि ऐसा बयान अभी देने की क्या जरूरत थी।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब पिछले 12 महीनों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छा दोस्ताना व्यव्हार स्थापित हो गया है, जिसने 2 देशों के लिए फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो BCCI सचिव ने T20 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर यह बयान क्यों दिया? ये भारत में क्रिकेट प्रशासन (cricket administration) के अनुभव की कमी को दर्शाता है।
वाकई में दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (t20 world cup 2021) के बाद से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एकजुट देखा गया है। मैदान पर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (Mohammad Rizwan and Babar Azam) के विराट कोहली को गले मिलने वाली बात हो या फिर मैच के बाद कई खिलाड़ियों के साथ में नजर आना हो। एशिया कप 2022 के दौरान भी ऐसा ही कुछ दिखा था और अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाफ साथ में प्रैक्टिस करते नजर आए थे। यही वजह है कि शाहिद अफरीदी बीसीसीआई सचिव के बयान से नाखुश हैं।